अपने दुसरे विदेश दौरे के लिए मॉरीशस रवाना हुए योगी

लखनऊ– तीन दिन के मॉरिशस दौरे के लिए सीएम योगी मुंबई से रवाना हो गए हैं। इससे पहले सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ से मुंबई गए थे। अपने इस दौरे में सीएम योगी प्रवासी भारतीयों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। पिछले अगस्त महीने में म्यांमार के तीन दिवसीय दौरे के बाद योगी यह यह दूसरा विदेश दौरा होगा।

 

अपने तीन दिन के दौरे में योगी मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। इस दौरे में योगी 183वें भारतीय आगमन दिवस में शामिल होंगे। बता दें कि, अगले साल मार्च में होने वाले अप्रवासी दिवस के अवसर पर मॉरीशस में रह रहे भारतीयों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। योगी के साथ अफसरों का एक दल भी साथ गया है। इसके साथ ही मोदी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह भी उनके साथ मॉरिशस गए हैं।

Comments (0)
Add Comment