लखनऊः योगी कैबिनेट ने प्रदेश में बने प्रथम एक लाख इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में भी टू व्हीलर ईवी को रोड टैक्स में 100 प्रतिशत व अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में 75 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें-…जब मुलायम सिंह रक्षामंत्री थे, सेना ने चीन को दिया था मुंहतोड़ जवाब
प्रदेश कैबिनेट ने इसके लिए यूपी मोटरयान कराधान अधिनियम की धारा-4 व धारा-6 के अंतर्गत पूर्व में जारी अधिसूचनाओं में संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
इससे इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के साथ चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार में वृद्धि होगी और वायु प्रदूषण में कमी आएगी।