गुजरात-हिमाचल चुनाव के लिए योगी सरकार नहीं देगीं फोर्स

लखनऊ: यूपी सरकार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फोर्स देने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी के गृह विभाग से फोर्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी थीजानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी से पीएसी की कंपनियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही पूछा था कि क्या सरकार गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए फोर्स दे सकती है।

 

इस पर यूपी की तरफ से फोर्स उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की गई है। यहां से बताया गया है कि निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी हो चुकी है। उसके लिए प्रदेश में मौजूद फोर्स का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।पीएसी में पहले से ही तय 273 कंपनियों में से 73 कंपनी फोर्स कम है। जो मौजूद फोर्स है, उसमें से ज्यादातर अयोध्या, काशी और मथुरा में इस्तेमाल हो रही है। इसके अलावा कुछ संवेदनशील जिलों में लगातार पीएसी की कंपनियां बनाए रखना जरूरी है।

Comments (0)
Add Comment