योगी सरकार यूपी के 17 शहरों को देगी ‘मुफ्त वाई-फाई’ सुविधा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के 17 नगर निगम वाले शहरों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। प्रदेश के 17 महानगरों और 200 छोटे शहरों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा खुद सरकार करेगी। ये सुविधा बड़े शहरों में दो जगह और छोटे शहरों पर एक जगह दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें..CID फेम मेघा गुप्ता की नहाते हुए तस्वीरें व वीडियो वायरल…

इंटरनेट की स्पीड पर विशेष रखा जाएगा ध्यान

हालांकि कुछ शहरों में फ्री वाई-फाई की सुविधा पहले से दी जा रही है, लेकिन उसमें जो दिक्कतें हैं उन्हें भी जल्दी ही ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यही नहीं इस सुविधा के लिए शहर चिह्नित कर लिए गए हैं, जो बड़े शहर होंगे वहां दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर फ्री वाई-फाई देने की बात कही जा रही है। यही नहीं इंटरनेट की स्पीड पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए निकायों से कहा गया है कि सुविधा देने की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।

इन शहरों को मिलेंगी सुविधा-

ये सुविधा- यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, बरेली, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, मथुरा, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, -वृंदावन और फीरोजाबाद में यह सुविधा देने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

free wifiupup free internetup free wifiup newswifiyogiउत्तर प्रदेश वाई फाईफ्री वाई फाईमुफ्त इंटरनेटयूपी न्यूजयूपी फ्री वाई फाई
Comments (0)
Add Comment