अब आगरा का नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार

योगी सरकार आगरा का नाम अब अग्रवन कर सकती है

आगरा — उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब योगी सरकार ताज नगरी आगरा का नाम बदलने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि आगरा का नाम अब अग्रवन हो सकता है. यहीं नहीं योगी सरकार अंबेडकर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग से नामों से संबंधित सुझाव भेजने को कहा है. विभाग से आगरा के नाम संबंधी साक्ष्य भी मांगे गए हैं.

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, योगी सरकार ने इसको लेकर इतिहासकारों से भी बातचीत की है. इतिहास के जानकारों के मुताबिक, आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था. शासन अब ये साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में किया गया.

आगराताजनगरी
Comments (0)
Add Comment