CM योगी का ऐलान,प्रयागराज तक बनेगा दुनिया का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे

नई दिल्ली– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा-एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। ये लगभग 600 किलोमीटर लंबा होगा। यह 6,556 हेक्टेयर भूमि लेगा और इसकी लागत लगभग 36,000 करोड़ रुपए होगी। प्रयागराज में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘गंगा-एक्सप्रेसवे मेरठ-अमरोहा-बुलंदशहर-बदायूं-शाहजहांपुर-कन्नौज-उन्नाव-रायबरेली-प्रतापगढ़ सहित क्षेत्रों से होकर प्रयागराज पहुंचेगा।’ छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक आएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे होगा।’

इसके अलावा इस कैबिनेट बैठक में फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ को जीएसटी से बाहर करने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक पर ‘उरी’ पर एक फिल्म बनी है, कैबिनेट ने इसे राज्य जीएसटी से छूट देने का फैसला किया है। यह फिल्म देश के युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करेगी।’ 

Comments (0)
Add Comment