सालों ने जीजा को गोली से उड़ाया,फर्जीवाडे को लेकर मृतक ने उच्चाधिकारियों से की थी शिकायत

सीतापुर— महोली कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे के किनारे अपने बच्चों के साथ सो रहे एक अधेड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पत्नी ने अपने दो सगे भाइयों सहित भतीजे पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रभाकर चौधरी व सीओ सदर ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उरदौली गांव निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता 45 वर्ष पुत्र राम अवतार गुप्ता शनिवार सुबह घर के बाहर अपने दो पुत्रों हर्ष 14 वर्ष व लव 12 वर्ष के साथ सो रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हे नींद से जगाकर तीन गोलियां उनके शरीर में उतार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बतातें चलें कि हाईवे चौड़ीकरण के चलते प्रदीप कुमार गुप्ता का मकान उसकी जद में आने से उसे ढहा दिया गया था। जिससे उनकी शेष कुछ जमीन बच गई थी। जहां पर प्रदीप का परिवार पल्ली डालकर गुजर बसर करता था। घटना के समय प्रदीप के दोनों पुत्र हर्ष व लव उसके पास ही सो रहे थे। उसकी 21 वर्षीय पुत्र शिवी पड़ोस में खड़ी बुलेरो में सो रही थी तथा पत्नी सड़क के दूसरी तरफ  बने पंचायत भवन में एक बच्ची के साथ सो रही थी।

वहीं गोलियों की आवाज सुन पास में ही सो रहे पुत्रों व पुत्री शिवी की जब नींद खुली तो देखा उसके पिता खून से लतपथ तड़प रहे हैं और हमलावर बाइक पर सवार होकर सीतापुर की ओर भाग रहे हैं। बच्चों ने हमलवरों की शिनाख्त करते हुए अपनी मां को बताया मामा लोगों ने पिताजी की हत्या कर दी। 

पत्नी वंदना गुप्ता ने बताया कि प्रमोद और उसके ससुराली जनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते प्रमोद ने अभी हाल ही में अपने साले व साली पर वैश्य बिरादरी के सामान्य होने के चलते उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद नौकरी पाने की लालसा में अपने को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवा कर दाखिल कर शिक्षक की नौकरी हथियाने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। परिजनों ने बताया कि उस शिकायत पर कोई उचित कार्यवाही ना होते देख प्रमोद कुमार कोर्ट में रिट दाखिल करना चाहता था।

कार्यवाही के डर से झल्लाए हुए उनके भाई भतीजे ने हत्या की साजिश रच डाली। पत्नी वन्दना गुप्ता ने कोतवाली में अपने दो सगे भाइयों महोली कस्बे के डाक बंगला रोड निवासी विजय गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता व भतीजे नवनीत गुप्ता के खिलाफ  हत्या किए जाने की तहरीर कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 

कुछ दिन पूर्व फिर हुआ था विवाद

18 सितंबर को विजय गुप्ता व प्रमोद गुप्ता के बीच महोली डाक बंगले पर मारपीट व वाद विवाद हुआ था। जिसके चलते प्रमोद गुप्ता गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। पुलिस ने शांति भंग की आशंका की धारा में दोनों पार्टियों को पाबंद करते हुए चालान कर दिया था। जिसमें उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल ने एक पक्ष को जमानत पर रिहा कर प्रमोद को जेल भेजने की कार्यवाही की थी।

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Comments (0)
Add Comment