राजकोट– पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा 14 नवंबर से तीन दिन तक गुजरात दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा एनजीओ “लोकशाही बचाओ अभियान” के तहत आयोजित किया जा रहा है जो कांग्रेस समर्थित एनजीओ है। इस लिहाज से उनके इस दौरे को नोटबंदी और वर्तमान आर्थिक परिदृश्य पर यशवंत सिन्हा के बीजेपी विरोधी बयान के बाद से कांग्रेस के लिए लाभदायक माना जा रहा है।
इससे पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम भी जीएसटी पर राजकोट के व्यापारियों से बात कर चुके हैं। वहीं सिन्हा भी इस दौरे के दौरान राजकोट, अहमदाबाद और सूरत के व्यापारियों बातचीत करेंगे। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया, पी चिदंबरम की तरह ही यशवंत सिन्हा का यह दौरा भी कांग्रेस के बैनर तले नहीं होगा। जब सिन्हा और चिदंबरम जैसे लोग नॉन पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म पर बोलते हैं तो यह उनके विचारों को दर्शाता है। गौरतलब है कि 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग होगी। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।