यशवंत सिन्हा ने भाजपा पर फिर छोडे तीखे तीर, कहा-‘पीएम मोदी को माफ मत करना’

न्यूज डेस्क — बीजेपी से नाराज नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी पर लगातार हमले कर रहे हैं. गुजरात में बुधवार को इन दोनों नेताओं ने बीजेपी को कोसा और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करना चाहिए और 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए.

यशवंत सिन्हा ने अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर जूनागढ़ जिले के वनथाली में किसानों की सभा को संबोधित किया. सिन्हा ने कहा, ‘‘यह सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही है. हर कोई परेशान है, चाहे वह किसान हो, युवा हों, महिलाएं हों या दलित हों. केवल नए नारे दिए जा रहे हैं. एक मात्र समाधान अगले (लोकसभा) चुनावों में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.”

उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं 2014 के आम चुनावों से पहले उस समय भाजपा का हिस्सा था, जब दावे किए जा रहे थे. लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप अगले चुनावों में उन्हें (मोदी) माफ करें.

Comments (0)
Add Comment