पद्मावती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याजिका दायर

नई दिल्ली –फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने  का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां राजस्थान समेत पूरे देश में फिल्म के विरोध में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं तो वही राजधानी दिल्ली में एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके इस फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है। 

 

जैसे-जैसे फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट नजदीक आ रही है विवादों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। करणी सेना ने जहां पद्मावती को लेकर मोर्चा खोल रखा है तो वही अब इस फिल्म का विरोध सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच चुका है।पद्मावती की रिलीज के खिलाफ दिल्ली के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है।

जिसे फिलहाल कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।वही करणी सेना से अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कल्वी ने खुली धमकी देते हुए कहा है कि वो किसी कीमत पर इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं लगने देंगे।यदि फिल्म रिलीज हुई दीपिका की नाक काट देंगे.

Yajika Supreme Court against Padmavati
Comments (0)
Add Comment