लखनऊ– मनी लॉन्डिंग के दूसरे केस में ईडी ने शुक्रवार को यादव सिंह को चौबीस घंटे की पुलिस कस्टडी में लेकर 4 घंंटे तक पूछताछ की। इस दौरान वो अफसरों को गुमराह करता रहा। 4 घंटे तक 3 अफसरों ने उससे पूछताछ की। सूत्रों की माने तो ईडी ने कम से कम 50 सवाल किए। हालांकि, उसने कुछ के ही जवाब दिए। पूछताछ यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता के आसपास ही घूमती रही।
ईडी आज भी कोर्ट में अप्लीकेशन देकर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
आपको बता दें कि लखनऊ की एक स्थानीय कोर्ट ने करीब 23 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह को 24 घंटे के लिए ईडी की कस्टडी में भेजने का आदेश 9 नवंबर को दिया था। रिमांड की यह अवधि 10 नवंबर की सुबह 10 बजे से शुरू हुई। बता दें, हाल ही में यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने एक और चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें उसकी काली कमाई से जुटाई गई 23 करोड़ की संपत्तियों का भी जिक्र था। इसके बाद ईडी ने यादव समेत 9 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक और केस दर्ज कर लिया। इसी केस में पूछताछ की जा रही है।