न्यूज डेस्क–केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला आर्टिकल 370 खत्म किया। आज जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश हुआ। अब इस मामले को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है।
राज्यसभा के में सोमवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर बिल पेश किए। इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया। इस दाैरान पूरे दिन इन विधेयकों पर बहस हुई। इसके बाद शाम को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया।कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच इसको लेकर तीखी बहस हो रही है। बता दें कि आर्टिकल 370 के खात्मे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी जा सकती है।