न्यूज डेस्क — सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में मुगलसराय इलाहाबाद फैज़ाबाद का नाम बदलना सिर्फ ड्रामा है नाम बदलना जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाना है’.जब भी कभी पिछड़े लोग के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते हैं तो उन्हें भटकाने के लिए सरकार ये नाम बदलने का नया तरीका अपना ली है जो सिर्फ एक ड्रामा है.
अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद भी मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आरक्षण का विभाजन क्यों नही कर रहे है जिले का नाम बदलने से रोजगार नहीं मिलेगा शिक्षा दूर नहीं होगी गरीबी नहीं मिट जाएगी. अतिपिछड़ों, अतिदलितो को अधिकार नही मिल जाएगा अगर इनको पिछड़ो वंचितो की आवाज़ नही सुनना होता है तो इस तरह के ड्रामे क्यों करते है देश में जो कुछ आज विराजमान है किसी ने हमें इतना नहीं दिया है जितना मुसलामानों ने दिया है.
क्या हम जीटी रोड को फेंक दें? लाल किला किसने बनाया? ताज महल किसने बनाया?”’भाजपा ने इलाहाबाद, मुगलसराय और फैजाबाद का नाम बदल दिया.जो मुगलों के नाम पर रखे गए थे. मगर उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, यूपी कैबिनेट मिनिस्टर मोहसिन रजा, ये भाजपा के तीन मुस्लिम चेहरे हैं, पहले उनके नाम भाजपा बदले.”
वहीं त्तर प्रदेश में 2017 में गठबंधन की सरकार बनने पर कैबिनेट मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर बीजेपी पर पहले से हमलावर रुख अपनाते रहे हैं. पहले भी वे कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना कर चुके हैं. पिछले दिनों उनके यह बयान देने से कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है, काफी हंगामा खड़ा हुआ था.