मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों तक गर्मी बरपाएगी कहर

लखनऊ–गर्मी से झुलसते देश को अब भी सूर्य देवता के प्रकोप से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।  अगले दो दिनों तक गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान करते रहेंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी कुछ दिनों में राजधानी का तापमान और बढ़ सकता है, जिससे अगले 48 घंटों में उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ेगा । मौसम विभाग ने सभी जिलाधिकारियों, राहत आयुक्त समेत कई विभागों को इसके मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है। यूपी के बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, कौशांबी ,लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, मिर्जापुर, बलिया, देवरिया समेत 2 दर्जन से अधिक जिलों में गर्म हवाओं का सबसे ज्यादा प्रकोप रहेगा । मौसम विभाग ने 11 मई तक चलने वाली गर्म हवाओं के कहर पर  अलर्ट जारी किया है। 

बता दें कल राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जिलों में तीसरे स्थान पर था। कल यहां का तापमान 44 डिग्री सेल्शियस था। 46 डिग्री सेल्शियस के साथ सबसे गर्म जिला बांदा रहा और इलाहाबाद में 45 डिग्री सेल्शियस तापमान था।

Comments (0)
Add Comment