बहराइच– एंटी रोमियों पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। पुलिस ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए एक छात्र को ही अपना निशाना बना लिया। तीन दिन पहले माधवपुरी स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में पहुंची एन्टी रोमियो स्कॉयड टीम ने एक छात्र को रोककर उसका नाम व पता पूछा, फिर एक फोटो खिंचाई। सभी बातों से अंजान छात्र टीम को सहयोग करने के बाद अपने घर चला गया।
लेकिन अगले दिन जब छात्र का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके व परिजनों के होश उड़ गए। दरअसल, नारी सुरक्षा की बात करने वाली एन्टी रोमियो स्कॉयड ने कागजी कार्रवाई में छात्र को रोड रोमियो बना दिया है। इससे आहत छात्र व उसके पिता ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। नगर कोतवाली अंतर्गत कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी देवी प्रकाश पांडेय का बेटा गौरव पांडेय माधवपुरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का छात्र है। वह तीन फरवरी की दोपहर 12 बजे विद्यालय में फीस जमा करने व बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने गया था। देवी प्रकाश का कहना है कि फीस जमा करने के बाद लौटते वक्त कॉलेज में पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस टीम ने गौरव को रोककर उससे नाम व पता पूछा। गौरव ने पुलिस टीम को सहयोग करते हुए सब कुछ बता दिया।
इसके बाद टीम ने अपने साथ गौरव व कुछ अन्य बच्चों की फोटो खिंचाई। इसके बाद गौरव को हिदायत देते हुए घर भेज दिया गया। देवी प्रकाश का आरोप है कि अगले दिन यानी चार फरवरी को सोशल मीडिया, व एसपी बहराइच के नाम से बने फेसबुक पेज पर बेटे का नाम एन्टी रोमियो की कार्रवाई में शामिल कर दिया गया। जबकि यह पुलिसिया कार्रवाई बिल्कुल झूठी व निराधार है। पुलिस की ऐसी कार्यशैली से परिवार की छवि समाज में खराब हुई है। जबकि इस प्रकरण में मुझे कोई सूचना भी नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि गौरव मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस की इस कार्रवाई से उसकी परीक्षा पर असर पड़ रहा है। इस मसले में कॉलेज के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार शुक्ला ने भी गौरव का साथ दिया है।
प्रधानाचार्य का कहना है कि 12वीं का छात्र गौरव प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल आया था। स्कूल परिसर में ही पुलिस जीप आई और उसका नाम पूछा और फोटो खींच ले गए। बाद में छात्र द्वारा पता चला कि उसे पुलिस द्वारा एंटीरोमियो में दिखा दिया गया है। जबकि छात्र किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि में शामिल नही है। उसके ऊपर लगे आरोप निराधार है।
जांच कराकर होगी कार्रवाई :
एसपी जुगुल किशोर का कहना है इस प्रकरण के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। आज मैं तहसील दिवस में था। मेरे पास कोई लिखित शिकायत नही आई है। लेकिन छात्र द्वारा लगाए आरोपों के सत्यता की जांच कराई जाएगी। यदि एन्टी रोमियो स्कॉयड ने गलत कार्रवाई की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अवश्य होगी।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )