बहराइच — अपने बयानों से चर्चित रहने वाली सांसद सावित्री बाई फुले एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में आ गई है। उन्होेने पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक व पुलवामा हमले पर सवाल उठाते हुये इसकी विश्व स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होने पीएम पर निशाना साधते हुए चोर व ड्रामेबाज तक कह डाला।
गुरूवार को सांसद सावित्री बाई फुले ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पहली बार बहराइच पहुंची। कांग्रेस भवन सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होने पुलवामा हमले व एयर स्ट्राइक की विश्व स्तरीय जांच कराने की मांग की है। पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का चौकीदार नही वह नौटंकीबाज ड्रामेबाज है। उन्होने कहा कि जनता की सिंपैथी और वोट के लिए नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं।
सांसद ने इतना तक कहा कि देश का चौकीदार चोर है। जो देश से करोड़ो रुपये लेकर भाग रहे हैं या भागने की फिराक में हैं। यह उनके हिस्सेदार हैं। संत कबीर नगर में विधायक व सांसद के बीच हुई जूतमपैजार के मामले में सावित्रीबाई फुले ने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं बल्कि यही बीजेपी का कल्चर है। सत्ता के मद में चूर नेता कुछ भी करने पर आतुर हो जाते हैं। इस मौके जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, शहर अध्यक्ष शेखू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)