World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी को हुआ डेंगू

Shubman Gill Dengue positive: विश्वकप 2023 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा है। गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना मुश्किल दिख रहा है। गिल पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी की जान बने हुए हैं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी। ऐसे में उनका डेंगू पॉजिटिव पाया जाना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं।

ये भी पढ़ें..World Cup 2023: क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ का आज से आगाज, 10 मैदान, 10 टीमें…46 दिन होगा घमासान

 

सूत्रों की अनुसार टीम इंडिया रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना मैदान पर उतर सकती है। ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इन-फॉर्म सलामी बल्लेबाज, जो गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के नेट सत्र से चूक गए थे। उनका इलाज चल रहा है। हालांकि टीम प्रबंधन गिल की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी उपलब्धता पर फैसला शुक्रवार को एक और परीक्षण के बाद लिया जाएगा।

 

बता दें कि अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह इशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। ईशान किशन को एशिया कप में मध्यक्रम में प्लेइंग 11 में जगह मिली थी, हालांकि वर्ल्ड कप टीम में उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर ही चुना गया था।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

shubman gill ageshubman gill centuryshubman gill century in odishubman gill century in t20shubman gill century in testshubman gill century totalshubman gill odi careershubman gill today match
Comments (0)
Add Comment