सोनभद्र–जिन कार्यकर्ताओ के दम पर कोई भी चुनाव जीतने का दम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करते है वही कार्यकर्ता आज लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और केंद्रीय व सूबे के मंत्री अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करके विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से कार्यकर्ताओ और जनता की टोह ले रहे है ।
इसी मंसूबे से सोनभद्र में आज सूबे की खनन राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय पहुची और जिला कोर कमेटी के सदस्यों के साथ पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बैठक किया। इस बैठक में जिले के सांसद , तीनो विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष और काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष शामिल हुए । इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओ ने किसी बात को लेकर राज्यमंत्री के सामने कमरे में बैठे सांसद छोटेलाल खरवार गाली गलौच देने लगे तो मामला बढ़ता देख जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों सहित सीओ सिटी ने बीच बचाव किया फिर भी कार्यकर्ता शांत होने का नाम नही ले रहे थे। इस मामले पर सांसद का कहना है कि कुछ मनबढ़ तरह के कार्यकर्ता जो किसी बात को लेकर नाराज थे गाली गलौच कर रहे थे जिसके वीडियो देख कर ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा । वही प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है जिसे हम बैठ कर समझ लेंगे और रही बात सांसद के साथ दुर्व्यवहार की तो ऐसी कोई बात नही है।
सोनभद्र में खनन राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री समक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सांसद छोटेलाल खरवार से किसी बात पर नाराज होकर उन्हें (सांसद) को जम कर माँ बहन की गाली दिया। ओस दौरान मामला बढ़ता देख पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा व ओंकार केशरी समेत सीओ सिटी राहुल मिश्रा व सदर कोतवाल सीपी पाण्डेय ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया लेकिन कार्यकर्ता लगातार सांसद को मां बहन की गाली देते रहे । सांसद छोटेलाल खरवार को गाली देने के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा , ओंकार केशरी , जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , सदर विधायक भूपेश चौबे , ओबरा विधायक संजीव गौड़, घोरावल विधायक अनिल मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल व जिला महामंत्री अजीत चौबे थे मौजूद।
अपने साथ हुए दुर्व्यवहार पर सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि जिले में प्रभारी मंत्री आयी हुई है जिनके साथ बैठक चल रही थी इस दौरान कुछ संगठन के बाहर के लोगो ने गालियां दी है जिसका वीडियो देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही सांसद के साथ हुए ने दुर्व्यवहार पर प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय ने कहा कि यह हमारे परिवार की बात है जिसे हम समझ लेंगे और सांसद के साथ कोई दुर्व्यवहार नही हुआ है।
(रिपोर्ट- रवि देव पांडेय,सोनभद्र )