इस होनहार ने कांस्य पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन, जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

गोंडा– जिले के होनहार क्षितिज तिवारी ने सब जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने क्षितिज तिवारी को कैम्प कार्यालय पर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 

बताते चलें कि ताइक्वाण्डो फेडरेशन आॅफ इन्डिया के तत्वाधन में महाराष्ट्र में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के कक्षा 6 के छात्र क्षितिज तिवारी का चयन उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो टीम में अन्डर 30 केजी भार वर्ग में हुआ था। इस प्रतिययोगिता में क्षितिज ने शनदार प्रदर्शन कर आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश्, छत्तीसगढ़ के ख्लिाड़ियों को हराकर कांस्य पदक झटक लिया।

ताइक्वाण्डो एसोशिसन के प्रदेश सचिव व प्रशिक्षक प्रत्यूष राज ने बताया कि क्षितिज ने इसी वर्ष ताइक्वाण्डो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट की उपाधि भी प्राप्त की है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने क्षितिज को मेडल प्रदान करने के बाद कहा कि यह उपलब्धि जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी कतई नहीं है। उन्होने कह कि प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए जिससे अन्य बच्चे भी प्रभावित हों ओर जिले के परचम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लहराएं। क्षितिज को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा भी ट्रैक सूट व नगद पुरस्कार देकर सम्मािनत किय गया।

सम्मान समारोह के अवसर पर सेंट जेवियर्स की प्रबन्धक सुजैन दत्ता, प्रधानाचार्य डा0 नीरू टन्डन, जिला क्रीड़ा अधिकारी नसरीन बानो, प्रत्यूष राज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment