लखनऊः पति व बच्चे के साथ महिला ने लोकभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ– राजधानी में आज सुबह एक परिवार ने लोकभवन के सामने खुद पर मिटटी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद सिपाहियों की मुस्तैदी से उनकी जान बच गयी। 

दरअसल आत्मदाह का प्रयास करने वाला परिवार जनपद बाराबंकी का निवासी है। इनके परिवार का ही एक दबंग युवक विनय कुमार महिला के ऊपर बुरी नियत रखता था। इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार महिला पर गलत टिप्पणी और अभद्र व्यवहार भी किया। एक दिन महिला को घर में अकेला पाकर आरोपी उसके घर में आ धमका और गलत कार्य करने की नीयत से अंदर की तरफ घसीटने लगा। विरोध करने पर महिला को उसने बुरी तरह मारा- पीटा और बांका लेकर जान से मारने का प्रयास भी किया। परिवारीजनों को मामले की जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया।  जिसके बाद आरोपी युवक ने महिला को रखैल बनाने तक की धमकी दे डाली। हालांकि दबंग युवक के प्रभावशाली होने के कारण अभी तक स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ; जिससे आरोपी के हौंसले बुलंद हैं। 

जिसके बाद आज सुबह पीड़ित महिला अपने पति व डेढ़ साल के बच्चे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इन्साफ की गुहार लगाते हुए लोकभवन के सामने मिटटी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले करने ही वाली थी कि तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर महिला पर पड़ गयी और राजकुमारी नामक महिला सिपाही समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने लपककर महिला को पकड़ लिया। 

(रिपोर्ट- सुजीत शर्मा, लखनऊ ) 

Comments (0)
Add Comment