सीतापुर –यूपी के सीतापुर में महिला समाख्या ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण सेंटर की स्थापना महोली तहसील में की है। इस सेंटर की स्थापना बीते वर्ष नवम्बर माह में की गई थी।
जिसमे अब तक 350 महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपना पैरों पर खड़ी हो चुकी है। इस सेंटर में एक बार मे 30 महिलाएं प्रशिक्षण लेती है। सेंटर खोलने का एक यह भी उद्देश्य है कि हमारी पुरानी रचनात्मक संस्कृति जो विलुप्त हो रही है, उनकी जगह आज प्लास्टिक ले रही है। पुरानी रचनात्मक संस्कृति को लुप्त होने से बचाया जा सके और लोगों का प्रकृति के प्रति जुड़ाव बना रहे। साथ ही घर मे खाली समय मे महिलाएं इन सामग्री को निर्मित कर बाजार में बेंचकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और समाज मे अपनी नई पहचान बना सके।
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)