महिलाओं ने गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लिया संकल्प

बहराइच — पंचायत भवन उर्रा में खुली बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित हुईं। महिलाओं ने गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद सभी ने सड़क, नाली, आवास, प्रसाधन आदि कार्यों के लिए ग्राम प्रधान व वीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के पंचायत भवन परिसर में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक हुई। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व केरल की कुटुंब संस्था के सहयोग से ग्राम विकास योजना के अंतर्गत आयोजित खुली बैठक में 200 से अधिक महिलाएं एकत्रित हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेजपाल मौर्य व ग्राम विकास अधिकारी विजयशर्मा ने की। ब्लाक मेंटर सातो साहू व सीजा की अगुवाई में एकत्रित महिलाओं ने गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शपथ ली। जिसमें महिलाओं ने कहा कि हम सुधरेंगे तो गांव सुधरेगा।

इसके बाद महिलाओं ने एफसी राज सिंह की अगुवाई में गांव में सामुदायिक समस्या ग्राम पंचायत विकास के लिए नाली, सड़क, हैंडपंप, लाइट तथा अन्य सुविधाओं को मरम्मत व नया बनवाने की मांग की। महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। इस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जल्द ही प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों को भेजने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सूची में लिखे गए कार्यों में से बहुत से कामों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका है। महिला समूह द्वारा दी गई सूची से भी काम लिए जाएंगे और फिर अगले वर्ष की कार्य योजना बनाई जाएगी।

चौपाल में सीसीआरपी खादमीन खान, रीमा मौर्या, सरोज जायसवाल, उर्मिला देवी, रामावती, गीता, मुकीमन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रानी खान, बुककीपर सोनम खान, सोनी, समूह सखी आरती, अर्चना, सुमन, किरन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment