महिला सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बनाया बंधक

मेरठ — वेतन की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से हंगामा कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया। सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त कैंप कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए कार्यालय में बैठे नगर स्वास्थ्य अधिकारी को बंधक बना लिया।

इस दौरान महिला सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की गाड़ी पर कब्जा कर लिया और वेतन न मिलने तक गाड़ी से ना उतरने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद नगर आयुक्त कैंप कार्यालय के बाहर अफरा तफरी के हालात बन गए।

वहीं इस दौरान सफाई कर्मचारियों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कर्मचारियों ने आरोप लगाया की 3 माह काम कराने के बाद वेतन देने के नाम पर नगर आयुक्त गेंद को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पाले में फेंक कर अपना पिंड छुड़ा रहे हैं। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर आयुक्त द्वारा ही सफाई कर्मियों का वेतन जारी करने की बात कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए दोनों अधिकारियों को आरोपों के कटघरे में खड़ा कर दिया। 

(रिपोेर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment