बांदा — उत्तर प्रदेश में बांदा के कमासिन थाने में महिला कॉन्स्टेबल ने संदिग्ध हालत में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. उसके पिता ने महिला एसओ और थाने में तैनात 4 सिपाहियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला आत्महत्या मामले में पुलिस विभाग ही कटघरे में खड़ा हो गया है. बांदा पहुंचे महिला सिपाही के पिता व भाई ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है.ज्ञात हो की पिछले मंगवार को महिला कॉन्टेबल ने थाने में खुदखुशी कर ली थी.
वहीं पिता ने सीधे तौर पर कमासिन थाना इंचार्ज व चार सिपाहियों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही जांच प्रभावित करने का भी आरोप लगाया. उधर पूरे मामले में आला अधिकारियों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है.
दरअसल मौत से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में महिला सिपाही ने 4 पुलिसकर्मियों पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिनसे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. यह सुसाइड नोट पुलिस उच्चाधिकारियों के हाथ लग चुका है और प्रकरण की सूचना पुलिस अधीक्षक एस आनंद की ओर से डीजीपी मुख्यालय को भेजी जा चुकी है.मामले में एसपी ने थाना इंचार्ज प्रतिमा सिंह को अपने अधीनस्थों के संबंध में पर्याप्त जानकारी न रखने का दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.
बता दें ये सुसाइड नोट कमासिन थाना आवास परिसर में फांसी पर लटकी पायी गयी महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला (25) के बिस्तर के नीचे से मिला था. इसमें 4 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्रताड़ित किये जाने के गंभीर आरोप लगाए गए थे.