ग्रेटर नोएडा बुधवार को दादरी कस्बे के जीटी रोड पर एक महिला को लिफ्ट देकर लूटने का मामला प्रकाश में आया है।
यह भी पढ़ें –पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
महिला को केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क यातायात व्यवस्था का हवाला दिया गया। जिसके बाद महिला कार में सवार हो गई। कुछ दूरी के बाद महिला से ज्वैलरी लूट ली। वहीं पुलिस मामले को ठगी का बता रही है।
प्यावली गांव की रहने वाली महिला बबिता खुर्जा जाने के लिए एनटीपीसी रेलवे पुल पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान महिला को एक कार सवार दो युवकों ने लिफ्ट दी। दोनों युवकों ने महिला को बताया कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए निशुल्क यातायात व्यवस्था की है। जिसके बाद महिला सरकारी योजना समझकर कार में सवार हो गई।
आरोप है कि कुछ दूरी के बाद गांव बील अबकरपुर के पास दोनों युवकों ने महिला से ज्वैलरी लूट ली और महिला को उतारकर फरार हो गए। एसएचओ दादरी राजवीर सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं है, महिला से बहला फुसलाकर ठगी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।