Husband Sell Kidney: कोई भी व्यक्ति प्यार और भावनाओं के कारण अपने परिवार के लिए दिन-रात मेहनत करता है। अगर इस मेहनत से भी गुजारा नहीं हो पाता तो कई बार लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसे जुटाने के लिए अपनी एक किडनी निकालकर बेच दी। लेकिन इस व्यक्ति को झटका तब लगा जब उसकी पत्नी किडनी बेचकर जुटाए गए 10 लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ भाग गई।
Husband Sell Kidney: 10 लाख रुपये में बेची पति की किडनी
दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का है। जहां सांकराइल के रहने वाले एक परिवार की एक महिला ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने पति को 10 लाख रुपये में अपनी किडनी बेचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद महिला वह पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Husband Sell Kidney: किडनी बेचने को किया मजबूर
मिली जानकारी के मुताबिक महिला पिछले एक साल से अपने पति पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी, ताकि उनका घर ठीक से चल सके और उनकी बेटी का दाखिला अच्छे स्कूल में हो सके। इतना ही नहीं इस दबाव के बाद महिला ने किडनी खरीदने वाले एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपने पति को इस सर्जरी के लिए तैयार किया। फिर पति ने पत्नी पर विश्वास करते हुए किडनी बेचने के लिए तैयार हो गया।
पति को धोखा देकर हुए फरार
पति की पिछले महीने सर्जरी हुई और वह पैसे लेकर घर लौट आया। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने की सलाह दी और बाहर न जाने को कहा। एक दिन अचानक महिला घर से गायब हो गई और जब पति ने अलमारी की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। अलमारी से 10 लाख रुपये नकद और अन्य सामान गायब थे।
काफी कोशिशों के बाद पति और उसके परिवार ने कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगा लिया, जहां महिला अपने कथित प्रेमी के साथ रह रही थी। महिला के प्रेमी की उससे कथित तौर पर फेसबुक पर मुलाकात हुई थी और वे पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)