एटा–एटा के जिला महिला चिकित्सालय में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस के साथ आयी युवती के परिजनों ने युवती को पुलिस कस्टडी से जबरन छुड़ाने का प्रयास करते हुए दरोगा और महिला कांस्टेबिल के साथ जमकर हाथापाई और मारपीट कर दी।
एटा के जिला महिला चिकित्सालय में आज उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब जलेसर कोतवाली के नगला मीरा की रहने वाली 20 वर्षीय युवती रुबी का कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल के लिए जलेसर कोतवाली के दरोगा सुखनंदन सिंह और महिला कांस्टेबिल वंदना यादव युवती को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे ही थे कि तभी वहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में युवती के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए युवती को जबरन छुड़ाकर ले जाने का प्रयास किया और युवती को उनकी गिरफ्त से बचाने के लिए इन दोनों पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। दरोगा और महिला कांस्टेबिल के साथ युवती के परिजन लगातार हाथापाई और मारपीट करते रहे लेकिन पुलिस ने युवती को जबरन छीन कर ले जाने का प्रयास विफल कर दिया। इस दौरान दरोगा की वर्दी भी फट गयी। पुलिस पर हुए हमले की सूचना मिलते ही कई थानों के फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौके से पुलिस ने चार महिलाओ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पूरा मामला जलेसर कोतवाली के नगला मीरा की रहने वाली युवती रुबी का हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ निवासी मोनू से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवती अपने परिजनों के खौफ के चलते दो माह पूर्व युवक के साथ घर से भाग गई थी। जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला थाना जलेसर कोतवाली में दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पूर्व युवती ने युवक मोनू के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। इसी बीच विवेचना के दौरान युवती हाईकोर्ट चली गयी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने एटा पुलिस को युवती का मेडिकल और 164 के बयान दर्ज कराने के निर्देश दिये थे।
इसी के चलते जलेसर कोतवाली के दरोगा और महिला कांस्टेबिल युवती रुबी का मेडिकल कराने आज जिला महिला अस्पताल पहुंचे थे। जहॉं युवती के परिजनों को पुलिस द्धारा मेडिकल कराने की भनक मिलते ही बड़ी संख्या में युवती के परिजन अस्पताल पहुंच गये और जबरन युवती को पुलिस कस्टडी से जबरन छुड़ाने के दौरान पुलिस के साथ जमकर हाथापाई और मारपीट कर दी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)