लाखों लेने के बावजूद मरीज को नर्सिंग होम से निकाला, DM ऑफिस पर परिजनों ने डाला डेरा

हरदोई– जिले में एक नर्सिंग होम के डाक्टर पर एक महिला के उपचार में लाखो रुपए लेने के बाद उपचार में लापरवाही का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का मरीज को नर्सिंग होम से बाहर निकालने का भी आरोप है।

दरअसल हरदोई कलेक्ट्रेट के डीएम दफ्तर में आज लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब एक महिला को चारपाई पर लादकर कुछ पुरुष और महिला लेकर डीएम दफ्तर पहुँच गए। चारपाई पर पड़ी महिला रामरति है। जिसका हरदोई के कछौना के एक निजी नर्सिंग होम संचालक ने दो बार पेट का ऑपरेशन किया और हालात बिगड़ने पर नर्सिंग होम से निकाल दिया। पति मनीराम का निजी नर्सिंग होम ज्योति हॉस्पिटल के डॉक्टर नृपेंद्र वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने उससे ढाई लाख रुपए इलाज के नाम पर हड़प लिए हैं और जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो उसकी पत्नी को तड़पता हुआ अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। तंगहाली और गरीबी से पीड़ित होकर वह जिला अधिकारी के यहां अपनी पत्नी को चारपाई पर लेकर प्रशासन से मदद और आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आया है। 

डीएम दफ्तर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता रामरति और उसके परिवार को न्याय दिलाने का आश्वाशन देकर एंबुलेंस मंगाकर जिला अस्पताल में उसका मेडिकल और उपचार के लिए भर्ती कराया है। 

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

Comments (0)
Add Comment