नोएडा में रहने वाली एक महिला ने गुरूवार को अपने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस महिला के इस खुदखुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें-अयोध्या में महकेगी जालौन के प्रसिद्ध दोहर सरकार की मिट्टी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित अशोक अग्रवाल अपनी पत्नी रजनी अग्रवाल के साथ काफी समय से रह रहे थे। अशोक अग्रवाल कानपुर के रहने वाले है। जो नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित महागुन मार्डन के शियाना टावर की 19वीं मंजिल फ्लैट नम्बर 1917 में रहते है।
पुलिस को जानकारी मिली की गुरूवार की सुबह रजनी अग्रवाल ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।