नहीं होगी काशी की प्राचीनता के साथ छेड़छाड़

वाराणसी — प्राचीन काशी की मूल अवधारणा को आत्मसात करते हुए प्रतीची और प्राची के नायाब नमूने के तौर पर काशी के बिंब को प्रतिबिंबित करने की अनूठी, अद्भुत और निराली योजना के लिए सूबे की सरकार कृत संकल्पित है।

इस को लेकर शनिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए नगर विकास राज्यमंत्री गिरिश चन्द्र यादव ने मीडिया के सामने शासन की इस प्रतिबद्धता को दोहराया। महादेव के गंगा से मिलन की योजना मामले के सवाल पर उन्होंने बड़ी चतुराई से मामले को टालने का प्रयास तो किया लेकिन साथ ही ये भी आश्वस्त किया कि काशी की प्राचीनता से कोई छेड़छाड़ नहीं होगा। शिवरात्रि के मद्देनज़र उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की खस्ताहाल पंचकोशी मार्ग को तत्काल दुरुस्त किया जाये। 

(रिपोेर्ट- बृजेन्द्र बी यादव,वाराणसी) 

 

 

 

 

Comments (0)
Add Comment