लखनऊ — यूपी में जल्द शराब और बीयर के दामोें बढ़ोतरी होने जा रही है। दरअसल योगी सरकार ने राज्य में आवारा पशुओं के आश्रय गृहों के वित्तपोषण के लिए भारत निर्मित विदेशी शराब और बीयर पर एक विशेष शुल्क लगाये जाने को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में पशु आश्रय गृहों के वित्त पोषण के लिये भारत निर्मित विदेश शराब तथा बीयर पर अतिरिक्त शुक्ल लगाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यहां बताया कि सरकार भारत निर्मित विदेशी शराब और बीयर पर विशेष शुल्क लगाकर सालाना 165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व एकत्र करेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी सरकार ने शराब-बीयर बेचने का समय बढ़ा दिया था। यूपी में अब 12 घंटों तक शराब-बीयर की दुकानें खुलेंगी। बीयर की ये दुकानें अब सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी। पहले ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलती थी।यही नहीं कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है, जिसके मुताबिक शराब और बीयर के दामों में बढ़ोतरी ना करने का भी फैसला लिया गया था।