न्यूज डेस्क –एक ओर जहां आज महिला दिवस के मौके पर हर कोई उनके अधिकारों, उनके हक और उन्हें आगे बढ़ाने की बात कर रहा है। लेकिन अपने आस-पास के माहौल पर नजर डालें तो स्थिति कुछ अलग ही नजर आती है। कुछ इस तरह का मामल हैदराबाद के सोमाजीगुडा से सामने आया है, यहां वाई-फाई बंद करने पर एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि पत्नी रेशमा सुल्ताना ने कथित रूप से पति को सोने के लिए बाध्य करने के लिए वाई-फाई बंद कर दिया था। सुल्ताना की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रेशमा सुल्ताना ने बुधवार रात को कथित तौर पर वाई-फाई का कनेक्शन बंद कर दिया, जिसके बाद पति ने क्रोधित होकर उसकी पिटाई कर दी।सुल्ताना तीन बच्चों की मां है।
पति ने सुल्ताना को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसे एक निजी अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। उसकी छाती, चेहरे और सिर पर चोटें आई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दंपति के बीच वैवाहिक विवाद हैं और मामला दर्ज करने व पति को गिरफ्तार करने के निर्णय से पहले दंपति की काउंसलिंग की जा रही है।