न्यूज डेस्क — आखिरकर पाकिस्तान ने भारत के दबाव में आकर घुटने टेकने पर मजबूर हो ही गया. दरअसल पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी को पति से मिलने की इजाजत मिल गई है. पाकिस्तान सरकार ने मानवीय आधार का हवाला देते हुए उनकी पत्नी को उनसे मिलने की मंजूरी दे दी.
इस बाबत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को जानकारी दे दी गई है. भले ही पाकिस्तान इस कदम को मानवीय आधार बता रहा हो लेकिन इससे ये साफ हो गया है कि भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान को ये कदम उठाना पड़ा.बता दें कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड ऑफिसर हैं जिन्हें कथित जासूसी के आरोप में मार्च 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. दूसरी ओर भारत इस आरोप से लगातार इनकार करता रहा है.
इसके बाद पाक की एक मिलिट्री कोर्ट ने आनन-फानन में जाधव को फांसी की सजा सुना दी थी. हालांकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जाधव की सजा पर रोक लगा दी है और ये मामला फिलहाल आईसीजे में विचाराधीन है.