बहराइच–मिहींपुरवा विकास खंड परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस से वापस लौटते समय सीडीओ राहुल पांडेय ने निरीक्षण किया। ब्लाक में स्थानांतरित कर्मचारियों को देख सीडीओ का पारा चढ़ गया। सीडीओ ने सभी को फटकार लगाते हुए स्थानांतरण वाली जगह पर जाने के निर्देश दिए। बोले, चार दिन बाद फिर आऊंगा। अगर दिख गए तो खैर नहीं होगी। वरना सभी लोग सुधर जाओ।
सीडीओ आईएएस राहुल पांडेय ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका से सभी कर्मचारियों की हाजिरी ली। यह देखकर सीडीओ भड़क उठे कि स्थानांतरित कर्मचारी यहां पर जमे हुए हैं। मिहींपुरवा ब्लाक से स्थानांतरित आईआरडी बाबू राधेश्याम मौर्या, लिपिक विनोद सिंह, जीतेंद्र पाल श्रीवास्तव और मोहम्मद अय्यूब खां को देखकर सीडीओ ने जमकर फटकार लगाई। सीडीओ ने कहा कि सभी कर्मचारी स्थानांतरित किए जाने वाले ब्लाक में जाकर अपना योगदान दे दें। चार दिन बाद फिर निरीक्षण पर आऊॅंगा, अगर अब कोई दिख गया तो उसकी खैर नहीं होगी।
बीडीओ के जनता दर्शन पंजिका को नहीं पाकर भी सीडीओ काफी नाराज हुए। निरीक्षण के दौरान दूसरे विकास खंडों से यहां स्थानान्तरित होकर आये बाबुओं के बारे में जानकारी ली तो पता चला सभी आते ही नहीं हैं। सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह को सभी लिपिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। अचानक हुए निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच )