अखिलेश का तंज,-‘योगी जी जब भी करते हैं कानून-व्यवस्था की समीक्षा, तभी हो जाता है…

लखनऊ–उत्तर प्रदेश में अपराधों का बोलबाला इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन किसी न किसी शहर से कोई न कोई दिल दहला देने वाली घटना सामने आ ही जाती है।

कुछ दिन पहले ही आगरा में दीवानी अदालत परिसर में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्‍यक्ष दरवेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरवेश को एक वकील द्वारा गोली गारी गई और बाद में उसने खुद भी जान देने की कोशिश की। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हत्या की जांच हाई कोर्ट के जज से करवाने की मांग की थी। यूपी में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात के मद्देनजर सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखिलेश ने कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने दो टूक कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जब भी अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हैं, अपराधी कोई ना कोई वारदात कर देते हैं। अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद माहौल अभी भी गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा था। 

यूपी में लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार खिलाफ सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा और दरवेश मामले की जांच हाई कोर्ट के जज से कराने की एक बार फिर मांग की।

Comments (0)
Add Comment