फतेहपुर–यूपी के फतेहपुर जिले के खागा व गाजीपुर कसबे में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करने आयी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा की भाजपा की राजनीति कांग्रेस की राजनीति विपरीत है।
जब भी मोदी भाषण देते हैं या कोई नेता भाषण देता है भाजपा का तो 50 परसेंट मेरे परिवार के बारे में ही बातें करते हैं की नेहरू जी ,इंदिरा जी ने क्या किया । अपने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के बारे में कुछ नहीं कहते प्रधानमंत्री विदेशों में ज्यादा घूमते हैं बड़े-बड़े नेताओं के साथ मिलना जुलना और जनता के बीच नहीं दिखना , प्रधानमंत्री की नीत उद्योग पतियों के लिए है जो प्रचार प्रसार में ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च किए हैं। वहीँ उन्होंने फैजाबाद में किसानों के बारे में जिक्र करते हुए कहा की किसानो ने हाथ जोड़कर मुझसे कहा कि आवारा पशुओं से हम बहुत परेशान हैं ।रोजगार नहीं है ।
भाजपा सरकार ने नौजवानों को केवल ठगा है । प्रधानमंत्री ने देश में 50 लाख रोजगार को घटाया है। नोटबंदी में अपने मंत्रियों को कमरे में बंद करके कार्य किए हैं। काला धन वापस नहीं आया है। योगी ने जेल में अन्ना जानवरों को भेजा है आज हम और किसान अपने खेतों की चौकीदारी करते हैं। आशा बहुओं को 600 रूपय 9 महीने में मिलते है ।जनता के बीच नेताओं को रहना चाहिए जो कि भाजपा सरकार के कोई भी नेता जनता के बीच नहीं जाते हैं। हम सत्ता में आए तो न्याय योजना के तहत 72000 रूपया देंगे। प्रधानमंत्री ने सरकार बनने से पहले ही कहा था गरीब परिवारों को 15 लाख रूपया देंगे जो नहीं दिया।
अमेठी में किसानों से हमने पूछा की आपको किसानों बीमा मिला की नहीं तो किसानों ने कहा कि आज तक हमें किसी प्रकार का बीमा नहीं मिला , जबकि उद्योगपतियों को 10 हजार करोड़ रुपए फायदा मिलता है बीमा कंपनियों से। भदोही में मुझे लोगों ने बुलाया और नदी में पुल बनाने के लिए कहा लेकिन मैं झूठा आश्वासन नहीं दे नहीं सकती क्योंकि सरकार भाजपा की है वह पुल नहीं बनने देंगे।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)