जब डिवाइडर से टकराने के बाद धू-धूकर जलने लगा ट्रक, देखे तस्वीरें

इलाहाबाद — उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद-कानपुर हाईवे पर जूता-चप्पल लदी एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसा दोपहर में इलाहाबाद के सोरांव भावपुर गांव के सामने तब हुआ जब इलाहाबाद प्रतापगढ़ बाई पास पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

वहीं टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि ट्रक कलकत्ता की ओर से आ रहा था और उसे कानपुर जाना था।बता दें कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक में आग लग गयी। जब तक सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग विकराल रूप धारण कर पूरे को अपने आगोश में ले लिया।

वहीं गंभीर रुप से झूलसे ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों को ट्रक में आग लगने से पहले ही बचा लिया गया। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आवागमन कुछ देर के लिए रोक दिया गया और थोड़ी देर में ही बढ़ते ट्रैफिक की वजह से जाम की स्थिति भी उत्पन्न होने लगी। हालांकि ट्रक में विकराल आग व विस्फोट होने के डर के चलते एहतियातन काफी समय के लिए यातायात रोके रखा गया।

इस दौरान तमाशबीनों की भारी भीड़ चारों तरफ मौजूद रही और हर कोई अपने कैमरे में इसकी तस्वीरें उतारता नजर आया। पुलिस बार-बार चेतावनी जारी करती रही और लोगों को वहां से हटाती रही लेकिन तमाशबीनों की भीड़ जलती ट्रक का नजारा देखने में जुटी रही।

Comments (0)
Add Comment