यूपी बोर्ड : जानें कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट?

नई दिल्ली– यूपी में 10वीं और 12वीं परीक्षा में बैठे उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के अनुसार रिजल्ट अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अभी कुछ कंफर्म नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी हो भी सकता है और नहीं भी। बोर्ड सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने कहा कि क्योंकि बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू हुईं थीं, इसलिए परिणाम भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड के लाखों छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के अनुसार परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल को रिलीज होने हैं, लेकिन अभी इसमें संशय की स्थिति है। कहा जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन छात्र इसे कंफर्म न समझें। रिजल्ट देखने के लिए छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in,  upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in देखते रहें।

 

Comments (0)
Add Comment