न्यूज डेस्क — लखीमपुर खीरी के दुधवाटाइगर रिजर्व से नेपाल जाने वाले सड़क पर जंगली हाथियों ने कब्जा कर रोड को जाम कर दिया। दर्जन भर हाथी सड़क पर आ गए जिससे कि 2 घंटे तक लोगों के आवागमन पर रोक लग गई।
मामला दुधवा टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरने वाली सड़क का है।ये सड़क इंडो नेपाल के बार्डर गौरीफंटा को जाता है ।रपटा पुल के पास शाम 5:00 बजे जंगल से निकल जंगली हाथियों ने रोड पर कब्जा जमा लिया। रोड पर हाथी आने से लोगों में हड़कंप मच गया।
दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई 2 घंटे तक जंगली हाथी ने रोड पर अपना कब्जा जमाए रखा । 2 घंटे के बाद हाथियों का झुंड जंगल में चला गया, उसके बाद सड़क पर लोगो की आवाजाही शुरू हो पाई। जंगल से गुजरने वाले मुसाफिरों में हाथियों को देख डर का माहौल पैदा हो गया।