दुनिया की सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की ने जब कराया शेव,तो ऐसा लुक आया सामने

नई दिल्ली–गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने वर्ष 2010 में दुनिया के सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की के नाम से जानी जाने वाली सुपात्रा सासुफैन ने पहली बार शेव कराया है और अब उनका नया लुक सबको चौंका रहा है। दरअसल, सुपात्रा ‘एंब्रास सिंड्रोम’ और ‘वेयरवुल्फ सिंड्रोम’ नाम के एक बीमारी से पीड़ित हैं।

इस बीमारी से पीड़ित लोगों के चेहरे, हाथ, पीठ, कान में बाल निकलने लगते हैं। दुनिया में अभी तक 50 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बचपन में लेजर ट्रीटमेंट लेने के बाद भी सुपात्रा के बाल लगातार बढ़ते रहे। सुपात्रा को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने वर्ष 2010 में दुनिया के सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की का टाइटल दिया था। सुपात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चेहरे पर बिना बाल वाली तस्वीर डालकर सबको चौंका दिया है। सुपात्रा के पिता सैमरेंग ने बताया कि उसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था इसलिए उसने शेविंग करना शुरू कर दिया है। 

Comments (0)
Add Comment