लखनऊ–सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव के बीच एक बार फिर से दूरी की ख़बरे आ रहीं हैं। ताजा मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित है। दरअसल केशव प्रसाद मौर्या फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में करारी हार के बाद
अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाने के लिए रविवार शाम 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे । लेकिन सीएम योगी ने डिप्टी केशव पर नाराजगी जताई और प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल करने का निर्देश दे दिया। सीएम की नाराजगी के बाद केशव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर मीडिया से असुनिधा के लिए खेद जताया ।
गौरतलब है कि आज सीएम योगी आदित्य नाथ पूरी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए लोक भवन में बड़ा प्रोग्राम करने का आयोजन किया था। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक थे। इसलिए एक दिन पहले केशव की पीसी और विभाग की उपलब्धियां गिनाने की बातें सीएम को अच्छी नहीं लगी थी । इसीलिए उन्होंने केशव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ऐतराज जताया था।