…जब बसपा विधायक बोले-‘सुन लेंगे पत्नी की भी डांट’, लगने लगे सदन में ठहाके

लखनऊ–उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंसी मजाक का माहौल बन गया, जब पहली बार निर्वाचित बसपा के एक विधायक ने हास-परिहास के दौरान कहा कि जनता की डांट सुन रहे हैं, अब पत्नी की भी सुन लेंगे। प्रश्नकाल के दौरान बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने पहली बार सदन में अपने अनुभव को लेकर पत्नी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, ‘जब मेरी पत्नी ने पूछा कि विधानसभा में जाकर कैसा लग रहा है? तो मैंने कहा, घटिया अनुभव रहा है। गैर मुद्दों पर घंटों चर्चा होती है और महत्वपूर्ण विषयों पर कोई सुनने को तैयार नहीं होता। बहन मायावती कहती हैं कि सदन के कामकाज में अनावश्यक रुप से बाधा ना पहुंचाई जाए और आसन के सामने नहीं जाना चाहिए।’ 

विधायक के इस हल्के-फुल्के अंदाज पर विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मुस्कुराते हुए सवाल किया कि अनुभव सुनकर पत्नी ने क्या बोला? जवाब में बीएसपी विधायक ने बताया, ‘पत्नी ने कहा, बैठिए और अनुभव हासिल कीजिए।’ इस पर चुटकी लेते हुए दीक्षित ने मजाकिया लहजे में कहा कि तब तो टीवी पर सीधा प्रसारण देखने के बाद उनकी (पत्नी) डांट सुननी पड़ेगी कि वह खड़े क्यों हुए? इस पर अनिल ने हंसते हुए कहा कि जनता की डांट सुन रहे हैं, पत्नी की भी सुन लेंगे। इसके बाद सदन में ठहाके लगने लगे। 

Comments (0)
Add Comment