जब स्टीव स्मिथ को रोता देख,एक बच्चा भी रोने लगा, तब स्मिथ ने कुछ ऐसा किया

स्पोर्ट्स डेस्क– स्टीव स्मिथ को मीडिया के कैमरों के सामने रोता देख कई लोग रोए होंगे। ऑस्ट्रेलिया की एक पूरी जनरेशन के हीरो रहे इस पूर्व कप्तान ने जब अपनी गलती कबूली तो उन्हीं के मुल्क में ये 9 साल का बच्चा बिलख-बिलख कर रोया।

हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल की रिपोर्टर डेबराह नाइट ने ट्वीट किया कि उन्हें अपने 9 साल के रोते हुए बेटे को चुप कराने में पूरे 20 मिनट लगे. “वो स्टीव स्मिथ को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोता देख खुद भी रोने लगा। मैं उसे और उसके जैसे तमाम बच्चों को ये कहना चाहती हूं कि वो स्टीव स्मिथ को पत्र लिखें और बताएं कि वो उसे कितना पसंद करते हैं।”

ट्वीट को लोगों ने खूब रिट्वीट किया और फिर सबसे अच्छी बात ये हुई कि खुद स्टीव स्मिथ ने डेबराह नाइट को डायरेक्ट मैसेज किया। उसमें लिखा था- क्या आप अपने बेटे को मेरी तरफ से सॉरी बोल सकती हैं। मुझे बहुत दुख है कि वो मेरी वजह से दुखी हुआ।

 स्टीव स्मिथ का मैसेज देख हैरान डेबराह ने जवाब में लिखा- संपर्क करने के लिए थैंक्यू स्टीव। मेरा बेटा आपको बताना चाहता है कि अब वो आपको और ज्यादा पसंद करेगा।

फिर डेबराह ने स्टीव स्मिथ की ये विनम्रता देखते हुए लिखा,” मैं अपने बेटे को बताना और समझाना चाहती हूं कि तुम धोखा नहीं दे सकते। तुम कुछ गलत काम करके उससे भागने की कोशिश भी नहीं कर सकते। अगर तुम कोई नियम तोड़ते भी हो तो फिर अपनी गलती स्वीकार करो और इसकी सजा के लिए भी तैयार रहो। साथ ही मैं अपने बेटे को ये भी समझाना चाहती हूं कि क्षमा करना और गलती सुधारने का मौका देना भी बेहद जरूरी है।”

 

स्टीव स्मिथ ने गुरुवार कोव वापस अपने देश पहुंचते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी गलती स्वीकारी की थी। स्मिथ की रोते हुए तस्वीरें देख क्रिकेट फैंन्स ने इसे सख्त सजा कहा था। बता दें स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा है इन्हें मिलने वाली सजा को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Comments (0)
Add Comment