…जब कड़ाके की ठंड में नहर में कूदे गए एसओ साहब

पीलीभीत— उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कड़कड़ाती ठंड में चार साल के बच्चे को बचाने के लिए एसओ नहर में कूद पड़े। उनके इस सराहनीय कार्य से आम जनता काफी प्रभावित हुई और जमकर तारीफ कर रही है।

दरअसल दयालपुर निवासी राधेश्याम अपनी पत्नी किरन, चार वर्षीय पुत्र संजय और दोस्त रामौतार के साथ बाइक पर अपनी ससुराल से वापस लौट रहे थे। माधोटांडा थाना क्षेत्र के खारजा नहर के पुल पर बाइक अनियंत्रित हो गई, पुल की रेलिंग टूटी होने की वजह से सभी नहर में जा गिरे।

वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों ने नहर में कूदकर दम्पति और साथी युवक को तो बचा लिया,लेकिन बच्चा नहर की तेज धारा में बह गया।सूचना पाकर तत्काल एसओ माधोटांडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों ने जैसे ही बच्चे की बहने की दिशा और जगह बताई एसओ इंद्र सिंह तत्काल कपड़े उतार नहर में बच्चे की तलाश में कूद पड़े।

कई युवा ग्रामीण भी पुलिस का साथ देते हुए बच्चे की तलाश में जुट गए, लेकिन काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला। गोताखोर भी देर रात तक बच्चे की तलाश में जुटे रहें, लेकिन नाकामी हाथ लगी। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में बाइक सवारों की भी बड़ी लापरवाही मानी जा रही है कि एक बाइक पर बच्चे सहित 4 लोग सवार थे, जो बाइक के अनियंत्रित होने की वजह बनी।

 

Comments (0)
Add Comment