पीलीभीत — यूं ही नहीं कुत्ते को वफादार कहा जाता है. दरअसल इन दिनो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाघों का कहर इस कदर बना हुआ है कि लोगों जीना दुश्वार हो गया है. ताजा मामला दियोरिया का है, जहां एक बाघ ने दो गायों को निवाला बनाने के बाद एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया.
लेकिन गनीमत रही कि किसान के आधा दर्जन पालतू कुत्ते बाघ से भीड़ गए और मालिक की जान बचा ली.बता दें कि ग्राम खपटिया निवासी किसान रामआसरे हर रोज की तरह सोमवार रात भी खेतों के बगल में बनी झोपड़ी से फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान बाघ ने पशुशाला की दो गायों को मौत के घाट उतरा दिया.
फिर किसान पर हमला बोल दिया. इस बीच झोपड़ी के बाहर पहरा दे रहे आधा दर्जन पालतू कुत्तों ने बाघ से लोहा लिया और उसे जंगल की तरफ खदेड़ दिया. इस बीच ग्रामीणों ने बाघ के हमले की सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुची टीम ने बाघ की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल बाघ के आतंक से आसपास के इलाके में दहशत बनी हुई है.
वहीं वन क्षेत्राधिकारी जेपी पांडेय ने टीम को भेजकर बाघ को ढूंढने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. हालांकि वन विभाग की टीम को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा कई कोशिशों के बाद भी बाघ गन्ने के खेतों में आ जाता है.फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है.