अधिकारी नहीं बचा पाए किसानो की मेहनत,बारिश से मंडी समिति में हजारों कुंतल गेंहू बर्बाद

फतेहपुर– प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से सरकार ने किसानों का गेंहू खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है लेकिन क्रय केंद्रों में  किसानों की कड़ी मेहनत से पैदा किया हुआ गेंहू सुरक्षित नही कर पाए।

कल बीती रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश से किसानो का गेहूं भीग गया। वहीँ पीड़ित किसानो की माने तो क्रय केन्द्रो में बिचौलिया हाबी हैं। यहाँ हफ्तों से भटक रहे है लेकिन तौल नहीं हो रही हैं और जिन किसानो का गेहूं तौल गया था उसे सुरक्षित नहीं किया गया। 

फतेहपुर जिले के सदर तहसील के मंडी समिति में बीती रात्रि तेज़ तूफ़ान के साथ हुई बारिश से हजारो कुंतल भीग गया। जिले के मंडी समिति में लगभग 1 लाख कुंतल गेहूं की खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाया गया हो लेकिन किसानो की तौला गया गेहूं लापरवाह अधिकारी सुरक्षित नहीं कर पाए और खुले आसमान के नीचे रखे हजारो कुंतल गेंहू भीग गया। वहीँ पीड़ित किसानो ने आरोप लगाया की यहा अधिकारियो की लापरवाही के चलते हफ्तों से भटक रहे हैं। 

सरकारी क्रय केंद्र में लगी इन गेंहू की बोरियो को सिलाई कर उन्हें सड़ने के लिए भेजा जा रहा है। वही खुले में पड़ा हजारो कुंतल गेंहू पानी से भीग जाने के बाद मजदुर पानी से निकाल सुरक्षित जगहों पर रख रहे है। हलाकि इस मामले में जब डीएम से बात की गयी तो उनका कहना था की बीती रात्रि हुई बारिश से नुकसान का आकलन कराया जा रहा हैं। सरकारी आकलन के बाद किसानो को उचित मुआवजा दिया जायेगा।  

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

 

 

Comments (0)
Add Comment