हरदोई– जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा ठोक रही है वहीं दूसरी तरफ जिले में गरीबों के निवाले की कालाबाजारी जारी है। यहां गरीबों तक राशन पहुंचाने वाले कोटेदार खुद राशन की कालाबाजारी में लगे हुए हैं।
ऐसे में जिला आपूर्ति विभाग भी कहीं ना कहीं इस मामले में दोषी है। सरकार गरीबों तक दो वक्त की रोटी पहुंचाने के लिए कोटेदारों के माध्यम से गेहूं और चावल रियायत दरों पर उपलब्ध कराती है। लेकिन कुछ कोटेदार इसमें भी भ्रष्टाचार जारी किए हुए हैं।
हरदोई के ब्लाक बघौली क्षेत्र के गांव रोहापार के कोटेदार राजेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजनाथ गुप्ता पर आरोप है कि वह गरीबों के हिस्से के चावल और गेहूं को मंडी में बेच रहे हैं। जिसे पुलिस ने जप्त किया है पुलिस हिरासत में ड्राइवर कालीचरण ने पुलिस को बताया है कि यह गेहूं और चावल कोटेदार राजेश गुप्ता का है जो वह हरदोई गल्ला मंडी जय मां काली ट्रेडिंग कंपनी पर बेचने जा रहा था।
कहानी यहीं खत्म नहीं होती है बताते चलें कोटेदार राजेश गुप्ता के भाई सर्वेश कुमार गुप्ता जो कि जय मां काली ट्रेडिंग कंपनी नाम की एक मंडी में आढ़त चलाते हैं। यह कोटे का राशन उसी दुकान पर बिकने के लिए जा रहा था। यह कहना गलत नहीं होगा जिला आपूर्ति विभाग से लेकर कोटेदार के अलावा उसके भाई जो कि मंडी में दुकान चलाते हैं। गरीब आदमी के मुंह के निवाले के साथ पूरी तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है। वैसे पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )