चुनाव में सोशल साइट्स पर निगरानी के लिए जारी हुआ वॉट्सऐप नंबर

लखनऊ–यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल साइट्स के दुरुपयोग और इंटरनेट पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। 

पुलिस विभाग की ओर से सोशल साइट्स पर किसी भी अवैधानिक सामग्री के प्रसार को रोकने और इसकी जानकारी देने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया है। पुलिस विभाग ने इस नंबर पर आई शिकायतों पर कार्रवाई और सोशल साइट्स की निगरानी के लिए सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल बनाई है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार को रोकने और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया है। पुलिस विभाग की ओर से जारी नंबर 9797101616 पर कोई भी शख्स सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत दर्ज करा सकता है। लोग इस नंबर पर टेक्स्ट मेसेज, विडियो क्लिप या स्क्रीनशॉट के जरिए अपनी शिकायत भेज सकते हैं। 

इस वॉट्सऐप नंबर की मॉनिटरिंग का काम खुद डीजीपी करेंगे और जो भी शिकायतें इस नंबर पर आएंगी उनपर त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी। बता दें कि यूपी में इस बार सात चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए यूपी पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने में जुटी हुई है। 

Comments (0)
Add Comment