शुक्रवार तड़के कानपूर में कुख्यात विकास दुबे (vikas) की एनकाउंटर में मौत के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। उज्जैन में सरेंडर करने के बाद कानपूर ला रही यूपी एसटीएफ की गाड़ी पलटने पर यह एनकाउंटर हुआ। पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी में कई झोल हैं। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर बड़ा सवाल किया।
यह भी पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटरः एक KM पहले ही रोक दिए गए थे मीडियाकर्मी ! ऐसा रहा पूरा घटना क्रम…
रालोद नेता जयंत चौधरी ने न्यायपालिका की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि- ‘विकास दुबे के encounter के बाद देश के सारे न्यायाधीश को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। भाजपा के ठोक दो राज में अदालत की ज़रूरत ही नहीं है
जयंत चौधरी ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि कानून के हिसाब से ही सजा होनी चाहिए। एनकाउंटर थ्योरी देश के लिए ठीक नहीं। जयंत का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..विकास दुबे एनकाउंटरः शहीद परिवार खुश, बहन बोलीं- भाई की आत्मा को आज मिलेगी शांति