तराई में अचानक बदला मौसम, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

तराई में अचानक बदला मौसम, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

बहराइच–तराई में सोमवार दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। जंगल क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे गेहूं की फसल खराब हो गई। कैसरगंज में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तराई में बीते एक सप्ताह सेे तेज धूप हो रही थी। जिससे गर्मी में अचानक बदलाव आ गया। लोग गर्मी से परेशान दिख रहे थे। सोमवार दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में दोपहर दो बजे तेज आंधी चलने लगी। आंधी के साथ ही जंगल से सटे गांवों में बारिश शुरू हो गई। किसानों के खेत में पड़ी गेहूं की फसल भीगने लगी। कुछ किसान गेहूं की फसल बचाने की जुगत में दिखे। आधे घंटे बारिश के बाद आंधी और पानी थम गया। जिला मुख्यालय पर बादल उमड़-घुमड़कर रह गए। उधर कैसरगंज थाना क्षेत्र के कुर्मिनपुरवा गांव निवासी रमेश कुमार वर्मा (45) पुत्र मंशाराम दोपहर तीन बजे के आसपास खेत में भैंस चरा रहा था। इसी दौरान बादल तड़के। बिजली रमेश कुमार के ऊपर गिर गयी। जिससे वह झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

ग्राम प्रधान ने सूचना तहसील प्रशासन को दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपजिलाधिकारी बाबूराम ने बताया कि मृतक को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

one deadstormweather change bahraich
Comments (0)
Add Comment